
Cancer Se Bachne Ke Upay In Hindi:- कैंसर नाम से आप सभी भली भांति परिचित होंगे, इसका नाम ही कानो में सुनाई पड़ जाये तो घबराहट सी होने लगती हैं , छोटी सी गांठ के रूप में शुरू होने वाली ये बीमारी शरीर में नए नए सेल्स उत्पन्न करते रहते हैं , जिससे शरीर में लाल और सफ़ेद रक्त कोशिकाओ का संतुलन बिगड़ने लगता हैं |जिसके परिणामस्वरूप ये सेल्स , शरीर में मौजूद अच्छे सेल्स के काम में बाधा डालते है |तम्बाकू का सेवन , शराब का सेवन अधिक वसा और मांसाहारी भोजन कैंसर की मुख्य वजह मानी गयी है| कई प्रकार के कैंसर पाए जाते हैं जैसे-सार्कोमा कैंसर ,कार्सीनोमेा,लिम्फोमा, और ल्यूकेमियस कैंसर आदि|
कैंसर के लक्षण – (Cancer Se Bachne Ke Upay In Hindi)
- घावो का जल्दी ना भरना
- शरीर के किसी हिस्से में गाठ या उभार
- यादाशत में कमी
- कमर और पीठ में लगातार दर्द होना
- खासी और गले का बैठ जाना
- शौच संबधी परेशानियां और बदलाव
- वजन का गिरना
- भूख ना लगना
- त्वचा का रंग बदल जाना
1 एक चम्मच शहद और तुलसी का रस मिलाकर चाटे आपकों कैंसर रोग में फायेदा करेगा|
2 छोटी अरहर का टुकड़ा दिन में 2 बार खाने के बाद चूसने से आपको कैंसर की बीमारी में लाभ होगा |
3 गौ मूत्र का सेवन करने से कैंसर रोगी को लाभ मिलता है |
4 बिना पके पदार्थो का सेवन करें सब्जिया, अंकुरित दाल, नारियल ,किशमिश , मुनक्का , और अंजीर जैसे मौसमी फल खाने से आप कैंसर जैसे बीमारी से बचे रहेंगे |
5 दही में एसिडोफायलस नाम का तत्व पाया जाता हैं ,जो की कैंसर से लड़ने में मदद करता है|
6 ग्रीन टी में पाया जाने वाला एंटीआक्सीडेंट शरीर में कैंसर के सेल्स को पूरी तरह से खत्म कर देता है, जबकि केटेचिन नाम का ये तत्व कैंसर के प्रभाव को शरीर में बढने से रोकता है |
7 सोया कैंसर अपने फाइटोन्यूट्रिएंटस गुण के कारण कैंसर के तत्वों को बढ़ने से रोकता है ,(Cancer Se Bachne Ke Upay In Hindi) ओमेगा 3 की मात्रा कैंसर के हानिकारक तत्वों को शरीर में पहुंचने से पहले ही रोक लेता है |जिससे कैंसर का आकार और नहीं बढ़ता |
- जानें – माइग्रेन के चुभन भरे दर्द से पाये आजादी घरेलू उपचार के साथ
- जानें – लंबा कद पाना अब नहीं रहा मुश्किल…करें ये उपाये
- जानें – इस मौसम में जुखाम से बचना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें
8 पत्तागोभी में इंडोल्स नाम तत्व पाया जाता है जोकि शरीर के लिए बड़ा ही उपयोगी होता है , ये शरीर में बढ़ते हुए कैंसर के प्रभाव को रोकता हैं |
9 रोजाना दो बार गाये का मूत्र पीने से कैंसर के रोगी को आराम मिलता हैं|
10 हल्दी कैंसर से छुटकारा पाने के लिए बड़ी ही गुणकारी होती हैं |अपने खाने में हल्दी का सेवन करने से ये शरीर में कैंसर के हानिकारक सेल्स को बढ़ने से रोकती हैं |
11 हल्दी और गाये का मूत्र लें, इसे आपस में मिक्स करें, और रोगी को सुबह शाम चाय की तरह से पिलाये | रोगी का कैंसर ठीक होने में मदद मिलेगी |
12 एक तांबे के बर्तन में रात भर के लिए पानी भरकर रख दीजिये और इसे कैंसर के रोगी को पिलाइए |कैंसर के रोगी को इसके सेवन से लाभ मिलेगा |
13 सोयाबीन के सेवन से कैंसर रोग खत्म होता हैं |
14 नियमित रूप से कैंसर के रोगी को हल्की सूरज की रौशनी में जरुर बैठाइये ,इससे रोगी को लाभ होगा |
15 गेंहू के ज्वारे का रस यदि कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को नियमित पिलाया जाये, तो पीड़ित को कैंसर रोग में लाभ मिलता हैं |
16 कैंसर रोगी को अगर लहसुन का रस पिलाया जायें या फिर लहसुन को पीसकर पानी में मिलाकर इसका सेवन कराया जाये, तो कैंसर रोग में लाभ मिलता हैं |
17 कलौंजी में कैरोटिन पाया जाता है, ये कैंसर के प्रभाव को नष्ट करता है |ये केंसर रोग को फैलाने वाले तत्वों को विटामीन ए के रुप में बदल देता हैं|
18 तेल , मसालेदार और चटपटे भोजन को खाने से बचे ,ऐसे भोजन में फाइरोलाइट्स होता है जो शरीर में कैंसर के प्रभाव को बड़ा देता हैं |
19 बेल का जूस कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को पिलाइए , ये शरीर के हर रोग में गुणकारी साबित होता हैं |
20 कैंसर के मरीज के लिए चुकुन्दर सबसे ज्यादा लाभकारी होता है, ये ब्लड कैंसर से होने वाले प्रभाव से रोगी की रक्षा करता है| इसलिए नियमित रुप ऐसे रोगी के डाइट में चुकुन्दर का रस या चुकुन्दर जरुर शामिल करें |
कैंसर रोगी को किन चीजों के सेवन से परहेज करना चाहिए –
- कैंसर के रोगी को आलू , अरबी ,और बैंगन जैसी सब्जियों के सवन से परहेज करना चाहिए |
- कैंसर के रोगी को चुने का प्रयोग बिलकुल नहीं करना चाहिए|
- पॉलिस्ड अनाज और दालों को खाने बचें।
- शराब, धुम्रपान के सेवन से बचे |
- ज्यादा और भरी खाने के सेवन से बचे |
- वजन को बढ़ने ना दे |
(Cancer Se Bachne Ke Upay In Hindi) कैंसर की बीमारी को खत्म करने के लिए सिर्फ जीवनशैली और आहार में उचित परहेज करके इस बिमारी को कैसे दूर किया जा सकता हैं , आज हमने अपनी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया यदि आपको हमारे द्वारा सुझाये गये सुझावपसंद आते है, तो जरुर उनको अमल में लाये और कमेंट करके हमें बताये|